केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की तरफ संसद में वैश्विक ई-कॉमर्स दिग्गजों के लिए ‘भारत छोड़ो’ वाला बयान दिया जाना खतरनाक है. यह निवेशकों के बीच पूरी तरह से गलत संदेश भेजने वाला है, जिसमें खासकर चीन छोड़ रहे और नई जगहों पर संभावनाएं तलाशने वाले भी शामिल हैं. आत्मनिर्भरता एक अच्छा विचार तो है लेकिन फलने-फूलने और समृद्ध होने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था का खुला और निष्पक्ष होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर माने सरकार, वैक्सीनेशन के बाद स्कूलों को फिर से खोलने की जरूरत