scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान में भीड़ ने की थी मंदिर में तोड़फोड़, मरम्मत के बाद हिंदुओं को सौंपा

पाकिस्तान में भीड़ ने की थी मंदिर में तोड़फोड़, मरम्मत के बाद हिंदुओं को सौंपा

भीड़ ने एक स्थानीय मदरसे में कथित तौर पर पेशाब करने के लिए गिरफ्तार किए गए आठ वर्षीय हिंदू लड़के को अदालत द्वारा रिहा करने के विरोध में मंदिर पर हमला किया था.

Text Size:

मुल्तान: मध्य पाकिस्तान में नाराज भीड़ द्वारा पिछले सप्ताह बुरी तरह क्षतिग्रस्त किए गए एक मंदिर को मरम्मत के बाद हिंदू समुदाय को सौंप दिया गया है. एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूर प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग कस्बे में बुधवार को एक गणेश मंदिर पर भीड़ ने हमला किया था. भीड़ ने एक स्थानीय मदरसे में कथित तौर पर पेशाब करने के लिए गिरफ्तार किए गए आठ वर्षीय हिंदू लड़के को अदालत द्वारा रिहा करने के विरोध में मंदिर पर हमला किया था.

जिला प्रशासक खुर्रम शहजाद ने कहा कि स्थानीय हिंदू जल्द ही मंदिर में पूजा फिर से शुरू करेंगे.

वहीं इससे पहले पाकिस्तान के रहीम यार खान में एक मंदिर पर हुए हमले की घटना के वीडियो फुटेज की छान-बीन के आधार पर अब तक 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 150 से अधिक लोगों के खिलाफ आतंकवाद और पाकिस्तान दंड संहिता (पीपीसी) की अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की विधानसभा ने हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक अनुमान के अनुसार, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं. हालांकि, समुदाय के मुताबिक देश में 90 लाख से अधिक हिंदू रहते हैं.

share & View comments