नई दिल्लीः पीएम मोदी आज गुजरात में तमाम रेलवे प्रोजेक्ट्स का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे गुजरात साइंस सिटी में एक्वेटिक्स एंड रोबोटिक्स गैलरी व नेचर पार्क का भी उद्घाटन करेंगे.
रेलवे प्रोजेक्ट्स में पुनर्विकसित गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन, इलेक्ट्रिफाइड महेसाणा-वारेथा लाइन और हाल ही में विद्युतीकरण हुई सुरेंद्रनगर-पीपावाव सेक्शन का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री कुछ नई ट्रेनों जैसे गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गांधी नगर कैपिटल व वारेथा के बीच मेमू ट्रेन का उद्घाटन भी करेंगे.
मोदी ने इस बारे में ट्वीट किया था, ’16 जुलाई को शाम साढ़े चार बजे गुजरात में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा. इन कार्यों में रेलवे, साइंस, नेचर और पर्यावरण शामिल होंगे.’
At 4:30 PM tomorrow, 16th July, a range of interesting development works will be inaugurated in Gujarat. These works cover the environment, nature, railways and science.https://t.co/X9zvHqxEU7
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2021
पीएमओ के मुताबिक गांधीनगर रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन 71 करोड़ रुपये लगाकर बनाया गया है. स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. स्पेशल टिकट बुकिंग काउंटर, रैंप, लिफ्ट इत्यादि की व्यवस्था करके इसे दिव्यांग फ्रैंडली बनाया गया है. पूरी बिल्डिंग को ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग फीचर से बनाया गया है.
नेचर पार्क में मिस्ट गार्डेन, चेस गार्डेन, सेल्फी प्वाइंट, स्कल्पचर पार्क और आउटडोर मेज़ जैसे तमाम देखने वाली चीजे़ं होंगीं. इसके अलावा पार्क में तमाम विलुप्त हो चुके जीवों जैसे मैमथ, टेरर बर्ड, साबर टूथ लॉयन इत्यादि के स्कल्पचर भी होंगे.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से निपटने में UP की लड़ाई को PM मोदी ने बताया ‘अभूतपूर्व’, CM योगी की तारीफ की