scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमविदेशइराक के नसीरिया में कोविड अस्पताल में आग लगने से कम से कम 39 लोगों की मौत, 20 घायल

इराक के नसीरिया में कोविड अस्पताल में आग लगने से कम से कम 39 लोगों की मौत, 20 घायल

अधिकारियों के मुताबिक घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मरने वाले लोग बुरी तरह से झुलस गए थे.

Text Size:

नई दिल्लीः इराक के नसीरिया शहर में एक कोविड अस्पताल में आग लग जाने से कम से 39 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. खबरों के मुताबिक ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी.

अधिकारियों के मुताबिक घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मरने वाले लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. आगे उन्होंने कहा कि आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आग ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की वजह से लगी. दो चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में यह वार्ड तीन महीने पहले खुला था और इसमें 70 बेड थे.

दी कार के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अम्मार अल जामिली ने बताया कि जब आग लगी तब कम से कम 63 मरीज वार्ड के भीतर थे. इराक के किसी अस्पताल में इस वर्ष आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले, अप्रैल में बगदाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक फटने की वजह से आग लगी थी और तब कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 52 लोगों की मौत दर्जनों झुलसे


 

share & View comments