पुरीः पुरी में लगातार दूसरी बार बिना श्रद्धालुओं की उपस्थिति के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने रविवार रात आठ बजे से दो दिन के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया. पवित्र रथों को सोमवार अपराह्न तीन बजे रवाना किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
प्रशासन ने श्री जगन्नाथ मंदिर से श्री गुंडिचा मंदिर के बीच तीन किलोमीटर लंबे ग्रांड रोड पर प्रतिबंध लागू किया है जहां चिकित्सा आपातकाल के अलावा अन्य सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी.
उत्तरी रेंज के आईजीपी नरसिम्हा भोल ने बताया कि ‘रथ यात्रा के मद्देनजर 11 जुलाई को रात 8 बजे से 13 जुलाई रात 8 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है. अलग अलग जगहों पर 65 दस्तों की तैनाती की गई है. श्रद्धालुओं को रथ यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं है.’
कोविड महामारी के वर्तमान हालात के मद्देनजर इस वार्षिक धार्मिक आयोजन के सहज संचालन के लिए कम से कम 65 दस्तों की तैनाती की गई है. प्रत्येक दस्ते में 30 जवान शामिल हैं.
पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि वे कर्फ्यू की अवधि के दौरान रविवार आठ बजे से मंगलवार रात आठ बजे तक घरों से नहीं निकलें और ग्रांड रोड पर भीड़ एकत्र नहीं करें.
उन्होंने कहा कि लोग अपने टीवी पर इस उत्सव का आनंद ले सकते हैं और सरकार ने इस बाबत प्रबंध किए हैं.
इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम मोदी ने बधाई दी.
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 12, 2021
पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई. हम भगवान जगन्नाथ को प्रणाम करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनके आशीर्वाद से सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और संपन्नता आएगी.’
Greetings to everyone on the special occasion of the Rath Yatra. We bow to Lord Jagannath and pray that his blessings bring good health and prosperity in everyone’s lives. Jai Jagannath!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2021
जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने कहा कि रथ यात्रा की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों का टेस्ट हो गया है. जो लोग टेस्टिंग में निगेटिव पाए गए हैं उन्हीं को इसमें शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः SC ने पुरी के अलावा विभिन्न स्थानों पर ‘रथ यात्रा’ निकालने की अनुमति मांगने वाली याचिकाएं खारिज की