जरूरी नहीं है कि एक डॉक्टर आदर्श स्वास्थ्य मंत्री भी हो- जैसा कि हर्षवर्धन की विदाई ने स्पष्ट तौर पर दिखाया है. इसे कोविड प्रबंधन में हुई चूक को सही करने के तौ पर देखा जाए. हालांकि, नया मंत्री अकेले बदलाव नहीं ला सकता. नीतिगत व्यवस्था को सुगम, जवाबदेह, आधुनिक, विज्ञान और साक्ष्य-आधारित बनाना होगा.