नई दिल्ली: ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रही मोदी सरकार ने खुद को घेरने का एक और मौका दे दिया है. सरकार ने बृहस्पतिवार को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपये वृद्धि का फैसला किया है. सूत्र ने इसकी जानकारी दी है.
सूत्र के मुताबिक 14.2 किलो भार वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 834.50 रुपये होगी. दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, अब इसकी कीमत 1,550 रुपये होगी.
Price of domestic LPG cylinder with subsidy increased by Rs 25.50 per cylinder with effect from today. Domestic cylinder weighing 14.2 kg will now cost Rs 834.50 in Delhi. Price of 19 kg cylinder has also been increased by Rs 76 and will cost Rs 1,550 in Delhi: Sources pic.twitter.com/IzhQ43ZMZo
— ANI (@ANI) July 1, 2021
राहुल ने ईंधन की कीमतों में इजाफे पर सरकार पर साधा था निशाना
वहीं एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ कोविड संबंधी प्रतिबंधों के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए लंबी कतारें लग रही हैं, बल्कि इसकी असली वजह पेट्रोलियम उत्पादों के ऊंचे दाम हैं.
उन्होंने ट्वीट किया था कि सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए लंबी-असुविधाजनक कतारों की वजह सिर्फ़ कोविड प्रतिबंध नहीं हैं. असली वजह जानने के लिए अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम देखें.
कांग्रेस पिछले कुछ महीनों से सरकार पर लगातार आरोप लगा रही है कि वह पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर हर साल लाखों रुपये कमा रही है, लेकिन कोविड संकट के समय आम लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए कदम नहीं उठा रही है.
उल्लेखनीय है कि देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक और डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है.
राज्यों में हो रहा है ईंधन की कीमतों में इजाफे का विरोध
ईंधन की बढ़ती कीमतों से परिवहन लागत ऊंची होने के चलते दिल्ली के थोक और खुदरा बाजारों में फल-सब्जी की कीमतों में इस सप्ताह और वृद्धि हुई है.
व्यापारियों ने बुधवार को कहा था कि हालांकि, फल-सब्जी की कीमतें इस समय ज्यादा ऊंची नहीं हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि यदि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही तो आने वाले हफ्तों में ये खाद्य वस्तुएं महंगी हो सकती हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 89.18 रुपये प्रति लीटर है.
दिल्ली की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी के थोक सब्जी और फल व्यापारी राजेंद्र शर्मा ने कहा था कि थोक और खुदरा सब्जियों और फलों के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है.
राजस्थान में कांग्रेस निकालेगी साइकिल यात्रा
राजस्थान कांग्रेस ईंधन की कीमतें कम करने की मांग को लेकर 16 जुलाई को साइकिल यात्रा निकालने का फैसला किया है. राज्य के प्रत्येक जिले में पांच किलोमीटर की साइकिल यात्रा आयोजित करेगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया है कि विधायकों सहित सभी कांग्रेस नेता पांच किलोमीटर की साइकिल यात्रा में शामिल होंगे. अगले दिन 17 जुलाई को केन्द्र सरकार के विरूद्ध जयपुर में प्रदेश स्तरीय मार्च आयोजित किया जायेगा.
पेट्रोलियम मंत्री प्रधान के खिलाफ मुजफ्फरपुर की अदालत में परिवाद दायर
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ एक परिवाद दायर किया गया है.
मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में स्थानीय निवासी और परिवादी तमन्ना हाशमी ने प्रधान के खिलाफ दायर उक्त परिवाद में आरोप लगाया है कि पेट्रोलियम उत्पादक देशों में कच्चे तेलों की कीमत कम होने के बावजूद लगातार एक साजिश के तहत पेट्रोल-डीजल ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है.
हाशमी जिन्होंने उक्त परिवाद भादवि की धारा 420, 295, 295 ए और 511 के तहत दर्ज कराया है, ने कहा कि लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि से लोग भयभीत और आक्रोशित हैं.
अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख तीन जुलाई मुक़र्रर की है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)