scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशप्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- आगरा मामले में क्लीनचिट देकर न्याय की उम्मीद खत्म की

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- आगरा मामले में क्लीनचिट देकर न्याय की उम्मीद खत्म की

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया कि मरीजों के परिजनों की गुहार को अनसुना कर सरकार ने न्याय की उम्मीद को तोड़ दिया.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि ऑक्सीजन की ‘मॉकड्रिल’ के कारण कई मरीजों की कथित तौर पर मौत होने के मामले में आगरा के एक निजी अस्पताल को क्लीन चिट देकर उत्तर प्रदेश सरकार ने मरीजों के परिजन की गुहार को अनसुना कर दिया और न्याय की उम्मीद खत्म कर दी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘विडंबना देखिए. खबरों के अनुसार, आगरा में अस्पताल ने मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके ‘मॉकड्रिल’ की और भाजपा सरकार ने क्लीन चिट देकर जांच की ‘मॉक ड्रिल’ कर दी. सरकार और अस्पताल: दोनों का रास्ता साफ.’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया कि मरीजों के परिजनों की गुहार को अनसुना कर सरकार ने न्याय की उम्मीद को तोड़ दिया.

गौरतलब है कि आगरा के इस मामले की जांच के लिए गठित चिकित्सकों की एक टीम ने अस्पताल को क्लीनचिट देते हुए कहा कि इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान इस अस्पताल में ऑक्सीन की आपूर्ति बंद कर दी गई जिससे 22 मरीजों की मौत हो गई.

share & View comments