लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राज्य में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये प्रदेश में शनिवार को एक उपाध्यक्ष एवं दो प्रदेश सचिवों को नियुक्त किया है.
भाजपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व नौकरशाह एवं मऊ से विधान परिषद सदस्य एके शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है.
बयान में कहा गया है कि इसके अलावा अर्चना मिश्रा (लखनऊ) तथा अमित वाल्मीकि (बुलन्दशहर) को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है.
उपाध्यक्ष बनाए जाने पर एके शर्मा ने ट्वीट कर बीजेपी नेतृत्व को धन्यवाद भी दिया.
उ० प्र० भाजपा का उपाध्यक्ष बनाने के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य नेतृत्व का कोटिशः धन्यवाद।
वरिष्ठों के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता मित्रों के सहयोग से समाज, प्रदेश एवं देश की सेवा में रहूँगा।#aksBJP @BJP4India @BJP4UP @RSSorg @narendramodi @JPNadda @swatantrabjp @myogiadityanath
— A K Sharma (@aksharmaBharat) June 19, 2021
गौरतलब है कि एके शर्मा गुजरात कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी थे और लंबे समय तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कार्य किया था. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और इसके बाद शर्मा को भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य बनाया.
माना जा रहा है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उन्हें संगठन में उपाध्यक्ष का पद सौंपा गया है.
यह भी पढ़ेंः काडर की ‘घर वापसी’, आपसी कलह, खटपट: बंगाल में चुनाव के एक महीने बाद किससे जूझ रही है बीजेपी