नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने कथित तौर पर खुदकुशी का प्रयास किया और उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में बताया.
पुलिस ने बताया कि प्रसाद (81) ने बृहस्पतिवार को खुदकुशी की कोशिश की. उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इस बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, ‘बृहस्पतिवार रात सवा 11 बजे सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली की प्रसाद को वहां भर्ती कराया गया है. पुलिस अस्पताल पहुंची और एमएलसी (चिकित्सा-कानूनी मामला) कागजात लिए, जिसमें अचेत होने का कारण शराब और नींद की गोलियों को बताया गया है.’
प्रसाद के बेटे करण का बयान दर्ज किया गया. करण ने बताया कि उनके पिता ने नींद की गोलियां लेने के साथ शराब पी थी. मामले में आगे जांच की जा रही है.
प्रसाद पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे जब एक वीडियो में वह ढाबा पर ग्राहकों के नहीं आने के कारण नुकसान की बात कहते हुए रोते नजर आए थे. यह वीडियो सामने आने के बाद देश के कई लोगों ने नकदी और अन्य तरीके से उनकी मदद की थी.
यूट्यूबर गौरव वासन ने यह वीडियो तैयार किया और इसे अपलोड किया. बाद में कांता प्रसाद ने चंदा से मिले धन के कथित गबन के लिए वासन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
प्रसाद ने एक रेस्तरां की भी शुरुआत की, लेकिन उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा और इसे बंद कर दिया.
हाल में प्रसाद फिर से अपने ढाबा पर लौट आए और वासन से माफी मांगी थी. वासन उनसे मिलने ढाबा पर भी पहुंचे थे.