नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि 21 जून से 18 साल से अधिक के सभी नागरिकों को देश में मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी. इसके बाद राजनीतिक हलकों में अलग अलग प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस बारे में उन्होंने दो बार पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा था.
I thank PM Narendra Modi Ji for acceding to our request for central procurement & distribution of vaccine for all age groups. I had written twice to the PM on this issue and to Health Minister Dr Harsh Vardhan Ji: Punjab CM Captain Amarinder Singh pic.twitter.com/2DJafkYY98
— ANI (@ANI) June 7, 2021
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने इस फैसले का स्वागत किया है लेकिन उन्होंने इसके बावजूद पीए मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘हम माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके दख़ल के बाद देश भर में हर उम्र हर वर्ग के लोगों को मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध होगी. केंद्र सरकार चाहती तो बहुत पहले यह कर सकती थी लेकिन केंद्र की नीतियों के चलते न राज्य वैक्सीन ख़रीद पा रहे थे और न केंद्र सरकार दे रही थी.’
हम माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके दख़ल के बाद देश भर में हर उम्र हर वर्ग के लोगों को मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध होगी.
केंद्र सरकार चाहती तो बहुत पहले यह कर सकती थी लेकिन केंद्र की नीतियों के चलते न राज्य वैक्सीन ख़रीद पा रहे थे और न केंद्र सरकार दे रही थी.
— Manish Sisodia (@msisodia) June 7, 2021
वहीं कांग्रेस के नेता और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों के लिए अब वैक्सीन मुफ्त कर दी है। देर आए दुरुस्त आए, जो होना चाहिए था वह फिर से हो रहा है। वैक्सीन नीति में केंद्र सरकार को पहले कोई बदलाव नहीं करना चाहिए था’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों के लिए अब वैक्सीन मुफ्त कर दी है। देर आए दुरुस्त आए, जो होना चाहिए था वह फिर से हो रहा है। वैक्सीन नीति में केंद्र सरकार को पहले कोई बदलाव नहीं करना चाहिए था: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव pic.twitter.com/NPFD1opOjJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2021
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि विपक्ष द्वारा 18 से 44 साल के लोगों के लिए फ्री वैक्सीनेशन की बात को स्वीकार करने के पहले लोगों को इसकी काफी कीमत चुकानी पड़ी.
The Prime Minister inflicted a huge cost on the people of India before accepting the Opposition’s demand for centralised procurement and free vaccination for 18-44 year olds. Humility and reaching out will not hurt him. https://t.co/4rXfhWFvJs
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 7, 2021
वहीं बीजेपी और एनडीए के नेताओं ने इसके लिए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.
The Centre’s decision to centralise provision of vaccines for all is welcome & has set the ball rolling for 100% vaccination by year end! I thank PM @narendramodi for the prudent intervention!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 7, 2021
त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने ट्वीट किया-
Hail the decision taken by Central Government under leadership of PM Shri @narendramodi ji to provide free of cost vaccination for all #Indian citizens above the age of 18 from June 21, 2021
This decision shall provide a significant boost to our efforts for tackling the pandemic pic.twitter.com/8CnG5iR1Vk
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) June 7, 2021
पीएम मोदी के इस घोषणा के बाद राजनीतिक हलचलें तेज़ हो गई हैं. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इससे देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेज़ी आएगी और कोरोना की संभावित तीसरी लहर के पहले लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ेंः ‘जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन’- 45+ के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए केजरीवाल ने शुरू किया अभियान