दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून
आज के फीचर कार्टून में आलोक निरंतर देशभर में कोविड वैक्सीन की कमी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
बांग्लादेश और केन्या की प्रति व्यक्ति आय 2020-21 में भारत से ज्यादा हो गई है. इसे दर्शा रहे हैं संदीप अध्वर्यू.
आर्थिक संकट से भारत को उबारने के लिए पी चिंदबरम ने केंद्र सरकार से ‘खर्च बढ़ाने, उधार लेने और पैसे छापने’ की मांग की है. इसे चित्रित कर रहे हैं आर प्रसाद.
दिल्ली में शराब की होम डिलिवरी की शुरुआत होने पर उसे दर्शा रहे हैं कीर्तीश भट्ट.
भारत के मौजूदा आर्थिक संकट के मद्देनज़र सजिथ कुमार प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि वो दिन में 20 घंटे काम करते हैं.