scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशरामदेव के खिलाफ डॉक्टर्स ने शुरू किया 'काला दिवस' प्रदर्शन, माफी मांगने या गिरफ्तारी की मांग की

रामदेव के खिलाफ डॉक्टर्स ने शुरू किया ‘काला दिवस’ प्रदर्शन, माफी मांगने या गिरफ्तारी की मांग की

फोर्डा के अधिकारी ने बताया, 'विरोध स्वरूप कई चिकित्सकों ने बांहों पर काली पट्टी बांधी है. अन्य शहरों के चिकित्सक भी आंदोलन में शामिल हो रहे हैं.'

Text Size:

नई दिल्लीः ऐलोपैथी के संबंध में योग गुरु रामदेव की टिप्पणी से आहत फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन शुरू किया. उनकी मांग है कि रामदेव सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

फोर्डा के अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन का आह्वान 29 मई को किया गया था, इसमें बताया गया था कि आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होने दी जाएंगी.

फोर्डा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘रामदेव की टिप्पणियों के विरोध में हमारा प्रदर्शन आज सुबह शुरू हुआ. वह तो ऐलोपैथी के बारे में बोलने तक की योग्यता नहीं रखते हैं. इससे चिकित्सकों का मनोबल प्रभावित हुआ है जो (कोविड-19) महामारी से हर दिन लड़ रहे हैं. हमारी मांग है कि वह बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा महामारी रोग अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.’

उन्होंने बताया कि सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज-अस्पताल, हिंदूराव अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, बी.आर. आंबेडकर अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) इस आंदोलन में शामिल हो चुके हैं तथा कुछ अन्य भी शामिल होने वाले हैं.

फोर्डा के अधिकारी ने बताया, ‘विरोध स्वरूप कई चिकित्सकों ने बांहों पर काली पट्टी बांधी है. अन्य शहरों के चिकित्सक भी आंदोलन में शामिल हो रहे हैं.’

कुछ चिकित्सकों ने विरोध संदेश लिखे प्लेकार्ड ले रखे थे जबकि अन्य ने ऐसे पीपीई किट पहने थे जिसके पीछे ‘काला दिवस प्रदर्शन’ लिखा था.

देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा फोर्डा ने शनिवार को की थी.


यह भी पढ़ेंः एलोपैथी पर रामदेव के बयान के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों के एसोसिएशन, 1 जून को करेंगे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन


 

share & View comments