scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशकोरोना के चलते गौतम बुद्ध नगर में 30 जून तक कर्फ्यू लगा, जरूरी सेवाओं पर नहीं रहेगी रोक

कोरोना के चलते गौतम बुद्ध नगर में 30 जून तक कर्फ्यू लगा, जरूरी सेवाओं पर नहीं रहेगी रोक

अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा घोषित किया है और आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

Text Size:

नोएडा : कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला में 30 जून तक कर्फ्यू लगाया गया है. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया.

अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा घोषित किया है और आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन बढ़ने की वजह से 30 जून तक गौतम बुद्ध नगर जिला में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा किसी भी प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, उत्सव से संबंधित गतिविधियां बिना अनुमति के नहीं होंगी. विवाह समारोह में 25 और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.

share & View comments