नई दिल्ली: रविवार को एक टीवी डिबेट में, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को ‘नाली का कीड़ा’ कहा. तब से ट्विटर पर #GaliWaliMadam ट्रेंड कर रहा है.
नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में सात साल पूरे करने पर अंजना ओम कश्यप द्वारा संचालित आजतक पर एक बहस में श्रीनेत और पात्रा आमने-सामने थे. बहस तब गर्म हो गई जब सुप्रिया श्रीनेत और संबित पात्रा ने एक-दूसरे को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया – पात्रा ने श्रीनेत को ‘अनपढ़’ कहा और कांग्रेस को ‘एक नंबर की जोकर पार्टी’ कहा, जिसका जवाब उन्होंने पात्रा को ‘दो कौड़ी के नाली के कीड़े’ कहकर दिया.’ और सुप्रिया वहीं चुप नहीं हुईं और पात्रा से कहती रहीं ‘अरे चुप हो जा नाली के कीड़े… झूठा कहीं का.’
कार्यक्रम की शुरुआत में, श्रीनेत को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि भाजपा में चीन का नाम लेने की हिम्मत नहीं है, और वह यह भी कहती सुनी गईं की उनके पालन-पोषण में ‘अभद्र भाषा’ का उपयोग करने के संस्कार नहीं दिए गए हैं.
इसके बाद, संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हैशटैग #GaliWaliMadam का उपयोग करते हुए एक क्लिप साझा की.
उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों, आप सभी इस वीडियो को जरूर देखें… और सोचें कि कुछ लोग कितना नीचे गिर सकते हैं..उनका संस्कार क्या है… दुख होता है.’ वीडियो में अमिश देवगन द्वारा एंकर न्यूज़18 इंडिया पर दो प्रवक्ताओं के बीच एक और बहस का एक अंश भी शामिल था, जिसमें श्रीनेत ने पात्रा को एक और अपमानजनक शब्द ‘छिछोरा’ कहा था, और उन्हें ‘तमीज’ के साथ बोलने के लिए कहा था.
मित्रों इस विडीओ को आप सब ज़रूर देखें …और सोचें किस स्तर तक कुछ लोग उतर सकते है।
क्या संस्कार है ..
दुःख होता है …#गाली_वाली_मैडम #GaliWaliMadam pic.twitter.com/Wyrz3rwIOE— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 30, 2021
श्रीनेत ने अपनी ओर से अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उन्होंने ‘जोकर को चकमा दिया’.
So I rattled the joker it seems! Bring it on 😉 pic.twitter.com/8CZK8rvoHH
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 30, 2021
पार्टी लाइन में बंटा ट्विटर
दोनों पार्टी प्रवक्ताओं के बीच हुए इस ताजातरीन आदान-प्रदान ने ट्विटर को प्रतिक्रियाओं से भर दिया है, हमेशा की तरह राजनीतिक आधार पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कुछ लोग जहां सुप्रिया श्रीनेत के साथ खड़े दिख रहे हैं और उन्हें ढेर सारा हौसला दिए जाने की बात कर रहे हैं वहीं कुछ संबित के साथ खड़े हैं.
'वो इसी का पात्र है'
ढ़ेर सारा हौसला @SupriyaShrinate
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 30, 2021
आज #ManipulatedMedia वाले पात्रा भद्दी भाषा का निरंतर इस्तेमाल करने के बाद IT सेल से हैशटैग ट्रेंड करवा रहे हैं!! एक दर्जन चूड़ियाँ चलेंगी, या ज़्यादा भेजें? #GoBackModi
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) May 30, 2021
नाली की गैस से अगर चाय बन सकती है तो नाली के कीड़े से @sambitswaraj बन सकता है।
Bang on @SupriyaShrinate ?
RT if you agree with her !! pic.twitter.com/6S6PG9n4CE
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) May 30, 2021
Please watch supriya ji communication skills with cheap stunt ,@sambitswaraj Ji Hats off you for patient ?#GaliWaliMadam
— Abhinav Billaiya (@abhinavbillaiya) May 30, 2021
वहीं कुछ लोग सुप्रिया को किसी भी टीवी डिबेट में बुलाए जाने से परहेज करने की वकालत भी कर रहे हैं.
Now she should be boycotted in any form of debate. No one should share stage with her for her ill mannered behaviour. #GaliWaliMadam https://t.co/AUhqPhL7HA
— Satyendra Tripathi (@isatyendra) May 30, 2021
CONgress "Spoke"sperson.
Outraged by the #CongressToolkitExposed this lady lost control. #GaliWaliMadam https://t.co/r0nqWolhdd— Amar Prasad Reddy (@amarprasadreddy) May 31, 2021
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ‘टूलकिट’ पर संबित पात्रा की पोस्ट को ट्विटर ने ‘तोड़-मरोड़ कर पेश’ किया गया बताया