लक्षद्वीप में नया रेग्युलेशन काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. अन्य राष्ट्रों की तरह ही भारत को भी अपने आइलैंड्स का पूरा लाभ लेना चाहिए. लेकिन लापरवाही से काम करते हुए प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने इसे और भी ज्यादा विवादास्पद बना दिया है. लोगों को विश्वास में लेकर ही भूमि अधिग्रहण करना चाहिए. इसके बजाय उन्होंने बीफ बैन और बिना ट्रायल के गिरफ्तार करने का नियम बनाकर स्थिति को और खराब कर दिया. यह अधारणीय है.
होम50 शब्दों में मतभारत को अपने आईलैंड्स का पूरा लाभ लेना चाहिए. लक्षद्वीप रेग्युलेशन पर विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है
