ओडिशा और बंगाल ने जिस तरह चक्रवात यास में 21.5 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया और जान-माल के नुकसान को कम किया, उसके लिए तारीफ की जानी चाहिए. चक्रवातों को लेकर ओडिशा अब एकदम परफेक्ट हो गया है और बंगाल ने भी अम्फन के बाद काफी कुछ सीखा है. अब जरूरत है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और संपत्ति को भी बचाने का काम हो.