नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार सोमवार से 18 से 44 साल के आयुवर्ग के लिए टीकाकरण अस्थायी तौर पर रोक देगी क्योंकि इस श्रेणी के लिए टीके लगभग खत्म हो चुके हैं.
आतिशी ने कहा कि टीके की कमी के कारण इस उम्र समूह के लोगों के लिए कुल 368 टीकाकरण केंद्रों में से 235 केंद्र बंद हो चुके हैं.
उन्होंने कहा, ‘बाकी के 133 केंद्र भी शनिवार को बंद हो जाएंगे जिसका मतलब है कि सोमवार से इस उम्र समूह के लिए टीकाकरण अभियान अस्थायी तौर पर रुक जाएगा.’
As Delhi’s vaccine supply runs out, we will be temporarily halting vaccination for the 18-44 age-group from Monday.
I would like to appeal to the Central Govt to provide Delhi vaccine doses for this age group, as a lot of young people have lost their lives in the second wave https://t.co/ZJPbdaUMFG
— Atishi (@AtishiAAP) May 21, 2021
आतिशी ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक 18-44 उम्र समूह के लिए टीके की केवल 42,380 खुराकें ही बची हुई थी.
आतिशी ने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र वालों के लिए कोवैक्सीन का एक दिन का ही भंडार बचा है जबकि कोविशील्ड का भंडार आठ दिनों तक चल सकेगा.
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में टीके की 77,438 खुराकें दी गयी.
वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में शुक्रवार तक कुल मिलाकर 50 लाख से ज्यादा खुराकें दी गयी हैं.
यह भी पढ़ें: टूलकिट पोस्ट पर ट्विटर के ‘तोड़-मरोड़ कर पेश’ करने वाले टैग पर मोदी सरकार ने जताई आपत्ति