scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमहेल्थदिल्ली में 18+ के लिए कोविशील्ड खत्म होने के कगार पर, बंद हो सकते हैं वैक्सीनेशन केंद्र: आतिशी

दिल्ली में 18+ के लिए कोविशील्ड खत्म होने के कगार पर, बंद हो सकते हैं वैक्सीनेशन केंद्र: आतिशी

आतिशी ने बताया कि शहर के लोगों को कोवैक्सीन लगा रहे टीकाकरण केंद्र करीब एक सप्ताह से बंद हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की नेता एवं विधायक आतिशी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के करीब आधे टीकाकरण केंद्र शुक्रवार से बंद हो सकते हैं, क्योंकि शहर के पास कोविशील्ड टीके की खुराक का आधे दिन से भी कम समय का भंडार बचा है.

आतिशी ने बताया कि शहर के लोगों को कोवैक्सीन लगा रहे टीकाकरण केंद्र करीब एक सप्ताह से बंद हैं.

आतिशी ने टीकाकरण संबंधी बुलेटिन जारी करते हुए कहा, ‘हमारे पास 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड की आधे दिन से भी कम समय की खुराक बची हैं. राष्ट्रीय राजधानी में 99 स्कूलों में 368 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. टीके की कमी के कारण कल से इनमें से करीब 150 केंद्र बंद करने पड़ेंगे.’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के पास 45 साल से अधिक आयु वर्ग, स्वास्थ्यसेवा कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए कोवैक्सीन की दो दिन की और कोविशील्ड की नौ दिन की खुराक बची हैं.

आप विधायक ने कहा कि उनकी सरकार को बृहस्पतिवार शाम तक कोविशील्ड की 50,000 खुराक मिलेंगी.

दिल्ली में बुधवार को 68,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. यह संख्या अपेक्षाकृत कम है, क्योंकि बुधवार और शुक्रवार को बच्चों का नियमित टीकाकरण होता है और कई कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बंद हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 3,231 नए मामले आए, संक्रमण दर घटकर हुई 5.5%


 

share & View comments