scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमडिफेंसDRDO की एंटी कोविड दवा से घटेगा रिकवरी टाइम, कम होगी ऑक्सीजन पर निर्भरताः हर्षवर्धन

DRDO की एंटी कोविड दवा से घटेगा रिकवरी टाइम, कम होगी ऑक्सीजन पर निर्भरताः हर्षवर्धन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की पहली खेप सोमवार को जारी की. कोविड-19 के

Text Size:

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड-19 रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज (2-डीजी) कोरोना संक्रमण के रिकवरी टाइम और ऑक्सीजन की निर्भरता को कम करने में मददगार साबित होगी.

इसे जारी करते वक्त स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘डीआरडीओ के सपोर्ट से और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एंटी कोविड दवा 2डीजी हमारी पहली स्वदेशी रिसर्च आधारित कोविड दवा होगी. यह रिकवरी टाइम और ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करेगी.’

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी की पहली खेप सोमवार को जारी की.

कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज (2-डीजी) दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.

इस अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि यह दवा कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए उम्मीद की किरण ले कर आई है. उन्होंने कहा, ‘यह देश के वैज्ञानिक कौशल का अनुपम उदाहरण है.’

रक्षा मंत्री ने कहा कि यह समय थकने और आराम करने का नहीं है क्योंकि इस महामारी के स्वरूप को लेकर कुछ भी निश्चित जानकारी नहीं है.

डीआरडीओ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘हमें न तो थकना है और न ही आराम करना है. क्योंकि यह लहर दूसरी बार आई है और इसे लेकर कुछ निश्चित जानकारी नहीं है. हमें बहुत सावधानी से कदम आगे बढ़ाना है.’

उन्होंने कहा कि चाहे ऑक्सीजन की आपूर्ति का मामला हो या आईसीयू बिस्तरों या तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए क्रायोजेनिक टैंकरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात हो, सरकार ने पूरी स्थिति को बेहद गंभीरता से लिया है.

रक्षा मंत्रालय ने आठ मई को एक बयान में कहा था कि 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) के क्लीनिकल परीक्षण में पता चला है कि इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलती है. साथ ही इस दवा से मरीज जल्दी ठीक होते हैं.

इस दवा को ऐसे समय में मंजूरी मिली है जब भारत कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चपेट में है और देश के स्वास्थ्य ढांचे पर इसका गहरा असर पड़ा है.

कोविड-19 रोधी इस दवा को डीआरडीओ की अग्रणी प्रयोगशाला नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान (इनमास) ने हैदराबाद के डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला के साथ मिलकर विकसित किया है.

यह दवा एक सैशे में पाउडर के रूप में उपलब्ध रहेगी जिसे पानी में मिलाकर मरीजों को पीना है.


यह भी पढ़ेंः DRDO द्वारा विकसित कोविड-19 रोधी दवा 2-डीजी जारी, पानी में घोलकर पीनी होगी


 

share & View comments