scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश में कोविड से संक्रमित पत्रकारों और उनके परिवार के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

मध्य प्रदेश में कोविड से संक्रमित पत्रकारों और उनके परिवार के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

शिवराज सिंह चौहान ने कहा पत्रकार साथियों का कोविड-19 का इलाज प्रदेश सरकार कराएगी. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सभी मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार साथियों का कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज की चिंता अब सरकार करेगी.'

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य के मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों का कोविड-19 का इलाज प्रदेश सरकार कराएगी.

चौहान ने ट्वीट किया, ‘आज मैंने हमारे पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. पत्रकार साथियों का कोविड-19 का इलाज प्रदेश सरकार कराएगी. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सभी मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार साथियों का कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज की चिंता अब सरकार करेगी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, छायाकार, कैमरामैन आदि को कवर किया जाएगा. साथ ही मीडियाकर्मियों के परिवार के सदस्यों के कोविड-19 इलाज की चिंता भी सरकार करेगी.’

चौहान ने कहा कि हमने देखा है कि जनता तक जानकारियां पहुंचाते-पहुंचाते अपने पत्रकारिता के धर्म का निर्वाह करते-करते कई हमारे पत्रकार साथी भी संक्रमित हुए हैं और कुछ का दुखद निधन भी हुआ है.


यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने की घोषणा, कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी दिल्ली सरकार


 

share & View comments