scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशDRDO ‘एटमैन आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस ’ का इस्तेमाल कर सीने के एक्स-रे से कोविड-19 का पता लगाएगी

DRDO ‘एटमैन आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस ’ का इस्तेमाल कर सीने के एक्स-रे से कोविड-19 का पता लगाएगी

डीआरडीओ के आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और सीएआईआर ने 5सी नेटवर्क और एचसीजी एकेडमिक्स के सहयोग से ‘एटमैन एआई’ पद्धति विकसित की है.

Text Size:

बेंगलुरु: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक कृत्रिम इंटेलिजेंस एल्गोरिद्म (एआई) विकसित किया है, जिससे सीने के एक्सरे में कोविड-19 बीमारी की मौजूदगी का पता चल सकता है.

डीआरडीओ के कृत्रिम ज्ञान तथा रोबोटिकी केंद्र (सीएआईआर) ने 5सी नेटवर्क और एचसीजी एकेडमिक्स के सहयोग से ‘एटमैन एआई’ पद्धति विकसित की है.

एचसीजी एकेडमिक्स ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि कोविड-19 का पता लगाने के लिए सीने के एक्स-रे के लिए ‘एटमैन एआई’ का इस्तेमाल होता है. इसके जरिए फेफड़े से संबंधित तुरंत जानकारी मिल जाती है.

बयान में कहा गया कि एचसीजी एकेडमिक्स के सहयोग से भारत में रेडियोलॉजिस्ट के सबसे बड़े डिजिटल नेटवर्क 5 सी नेटवर्क द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाएगा.

कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के लिए एक्स-रे का तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है और इसकी लागत भी कम है तथा यह प्रभावी भी है.

बयान में कहा गया, ‘हमारे देश के छोटे शहरों, कस्बों में यह तकनीक उपयोगी हो सकती है जहां सीटी स्कैन की उतनी सुविधा नहीं है.’

इससे रेडियोलॉजिस्ट पर भी दबाव घटेगा और कोविड-19 मरीजों के लिए ज्यादातर इस्तेमाल हो रही सीटी मशीनों का अन्य रोगियों के लिए इस्तेमाल हो सकेगा.


यह भी पढ़ें: मेजर जनरल जीडी बख्शी ने मौत की अफवाह का किया खंडन, कहा- ‘मैं जिंदा हूं, चिंता न करें’


 

share & View comments