नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में सबसे लंबे समय तक बिशप के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले केरल में फिलिपोस मार क्रिसोस्टम के निधन पर शोक जताया और कहा कि आध्यात्म ज्ञान और गरीबों तथा वंचितों की दशा सुधारने के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.
Kerala: Philipose Mar Chrysostom Mar Thoma Valiya Metropolitan, emeritus Metropolitan of Mar Thoma Syrian Church passes away at age of 103. He was undergoing treatment for old age-related ailments in Thiruvalla. He was the longest-serving bishop in India & a Padma Bhushan awardee pic.twitter.com/8Pxck4kMN4
— ANI (@ANI) May 5, 2021
बिशप क्रिसोस्टम का बुधवार को उम्र संबंधी रोगों की वजह से निधन हो गया. वह 103 वर्ष के थे.
Saddened by the demise of His Grace The Most Rev. Dr. Philipose Mar Chrysostom Mar Thoma Valiya Metropolitan. He will be remembered for his rich theological knowledge and many efforts to remove human suffering. Condolences to the members of the Malankara Mar Thoma Syrian Church.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2021
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बिशप फिलिपोस मार क्रिसोस्टम के निधन से दुखी हूं. आध्यात्म ज्ञान और लोगों के कष्टों को कम करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. मलनकारा मार थोमा सीरियन चर्च के सदस्यों के प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं.’
बिशप क्रिसोस्टम को 2018 में गरीबों और वंचितों की सामाजिक और आर्थिक दशा को सुधारने के लिए किये गए कार्यो के लिए पद्म भूषण प्रदान किया था.