scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीति4 राउंड के बाद 7,000 वोटों से नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी से पीछे हैं CM ममता बनर्जी

4 राउंड के बाद 7,000 वोटों से नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी से पीछे हैं CM ममता बनर्जी

विधानसभा की 292 सीटों में से 120 सीट पर उपलब्ध रुझानों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस 75 सीटों पर आगे चल रही है, भाजपा 43 पर और निर्दलीय प्रत्याशी दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में चार चरणों की गिनती के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भाजपा प्रतिद्ंवद्वी शुभेंदु अधिकारी से नंदीग्राम सीट पर 7000 मतों से पीछे चल रही हैं. नंदीग्राम में 17 राउंड काउंटिंग की जाएगी. चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

जबकि भाजपा उम्मीद कर रही है कि मुख्यमंत्री पद के एक बार के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी, तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि सातवें दौर के बाद यहां का परिदृश्य बदल जाएगा.

नंदीग्राम में शुरुआती रुझान पूरे राज्यों के विपरीत हैं, जहां ममता की तृणमूल कांग्रेस कम से कम 50 निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा से आगे है.

2009 के बाद से 12 साल में पहली बार ममता बनर्जी ने ग्रामीण सीट चुनी.

विधानसभा की 292 सीटों में से 120 सीट पर उपलब्ध रुझानों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस 75 सीटों पर आगे चल रही है, भाजपा 43 पर और निर्दलीय प्रत्याशी दो सीटों पर आगे चल रहे हैं.

सिंगूर सीट पर, तृणमूल कांग्रेस के मंत्री एवं प्रत्याशी बेचाराम मन्ना पहले चरण की गिनती के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रबिंद्रनाथ भट्टाचार्य से आगे चल रहे हैं.

भवानीपुर से टीएमसी के प्रत्याशी, शोभनदेब चट्टोपाध्याय आगे चल रहे हैं और कोलकाता पोर्ट निर्वाचन क्षेत्र से फरहाद हाकिम भी आगे चल रहे हैं.

भवानीपुर सीट ममता बनर्जी ने छोड़ी थी.

विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लाइव जुड़े रहें

share & View comments