scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमहेल्थदेश में रेमडिसिविर की कमी को पूरा करने के लिए 4.5 लाख खुराक का आयात करेगी मोदी सरकार

देश में रेमडिसिविर की कमी को पूरा करने के लिए 4.5 लाख खुराक का आयात करेगी मोदी सरकार

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के साथ रेमडिसिविर की मांग कई गुणा बढ़ गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार ने वायरस रोधी दवा रेमडिसिविर की 4.5 लाख खुराक मंगाने के लिये आर्डर दिया है जिसमें से 75,000 शीशियों की पहली खेप शुक्रवार को भारत पहुंच जाने की उम्मीद है. उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है.

मंत्राालय ने कहा है कि देश में इस दवा की कमी को दूर करने के लिये सरकार ने रेमडिसिविर का आयात करना शुरू किया है. इसकी 75,000 शीशियों की पहली खेप शुक्रवार को भारत पहुंच जायेगी.

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के साथ रेमडिसिविर की मांग कई गुणा बढ़ गई है. वायरस रोधी इस दवा का इस्तेमाल कोविड-19 संक्रमण के इलाज में किया जाता है.

मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकारी कंपनी एचएलएल लाईफकेयर लिमिटेड ने साढे चार लाख रेमडिसिविर की खुराक के लिये अमेरिका की कंपनी मैसर्स गिलीड साइंसिज इंक और मिस्र की दवा कंपनी मैसर्स इवा फार्मा को आर्डर दिया है.

इसमें कहा गया है कि यह माना जा रहा है कि गिलीड साइंसिज अगले एक से दो दिन के भीतर 75,000 से लेकर एक लाख खुराक भारत भेज देगी. इसके बाद 15 मई अथवा उससे पहले एक लाख और दवा की शीशियां भारत पहुंच जायेंगी.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वहीं इवा फर्मा शुरुआत में दस हजार खुराक भेजेगी और उसके बाद प्रत्येक 15 दिन में जुलाई तक 50 हजार शीशियां भेजती रहेगी.


यह भी पढ़ें: कोविड वैक्सीन अब सबकी पहुंच में होगा इसलिए यह अब सभी तरह की हिचक तोड़ने का समय है


 

share & View comments