scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशसोली सोराबजी के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने जताया दुख, बताया अहम शख्सियत

सोली सोराबजी के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने जताया दुख, बताया अहम शख्सियत

सोराबजी का दिल्ली के एक अस्पताल में शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वह कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रहे थे. सोराबजी की उम्र 91 साल थी.

Text Size:

नई दिल्ली : पूर्व एटार्नी जनरल सोली सोराबजी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी समेत नेताओं ने शोक जताया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के निधन पर शुक्रवार को शोक प्रकट किया और कहा कि उनके जाने से देश ने विधि-न्याय व्यवस्था से जुड़ी एक बड़ी शख्सियत खो दी.

पीएम मोदी ने कहा कि सोली सोराबजी एक उत्कृष्ट वकील और बौद्धिक थे. वह कानू के जरिए गरीबों और दबे-कुचले लोगों की मदद में हमेशा आगे रहे. उन्हें भारत के एटार्नी जनरल के तौर पर उल्लेखनीय कार्यकाल के लिए याद किया जाएगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.

सोराबजी का दिल्ली के एक अस्पताल में शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वह कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रहे थे. सोराबजी की उम्र 91 साल थी.

राष्ट्रपति कोविंद ने एक ट्वीट में कहा, ‘सोली सोराबजी के निधन से हमने भारत की विधि-न्याय व्यवस्था की महत्वपूर्ण शख्सियत खो दी. वह उन चुनिंदा लोगों में थे, जिन्होंने संवैधानिक कानून और न्याय प्रणाली के विकास को गहराई से प्रभावित किया. पद्म विभूषण से सम्मानित सोराबजी सबसे प्रख्यात न्यायविदों में से एक थे. उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदना.’

सोराबजी ने 1989-90 और 1998-2004 तक भारत के अटॉर्नी जनरल के तौर पर सेवा दी.

उच्चतम न्यायालय ने सोली सोराबजी को श्रद्धांजलि दी

उच्चतम न्यायालय ने पूर्व अटॉर्नी जनरल एवं विख्यात न्यायविद् सोली सोराबजी को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी.

सोराबजी (91) का कोरोनावायरस संक्रमण के बाद शुक्रवार सुबह निधन हो गया था.

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और न्यायमूर्ति सूर्य कांत एवं न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए न्यायालय की दिन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले कहा, ‘बेहद दु:खद समाचार है कि मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाले सोली का आज सुबह निधन हो गया. हम नेक आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं.’

सोराबजी 1989 से 1990 तक और फिर 1998 से 2004 तक भारत के अटॉर्नी जरनल रहे.

उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दक्षिण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन

कोरोनावायरस से संक्रमित पूर्व अटॉर्नी जनरल एवं संवैधानिक विधि विशेषज्ञ सोली सोराबजी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे.

सोराबजी के पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की जानकारी दी.

सोराबजी 1989 से 1990 तक और फिर 1998 से 2004 तक भारत के अटॉर्नी जरनल रहे.

उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दक्षिण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

share & View comments