scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशमहिला का आरोप, नोएडा के CMO ने रेमडेसिविर के लिए फिर आने पर जेल भिजवाने की धमकी दी

महिला का आरोप, नोएडा के CMO ने रेमडेसिविर के लिए फिर आने पर जेल भिजवाने की धमकी दी

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि तीनों महिलाएं सीएमओ दीपक ओहरी के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रही हैं और इंजेक्शन के लिए उनके पैर तक पकड़ रही हैं.

Text Size:

नोएडा : कोविड-19 मरीज की एक महिला तिमारदार ने गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) पर रेमडेसिविर इंजेक्शन मांगने के लिए फिर से उनके कार्यालय आने पर जेल भिजवाने की धमकी देने का मंगलवार को आरोप लगाया.

यह कथित घटना तब हुई जब महिला रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए सात-आठ अन्य लोगों के साथ दिन में सीएमओ के दफ्तर गई थी. ये लोग भी रेमडेसिविर को ढूंढ रहे हैं और वहीं पर उनके साथ कथित घटना हुई.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि तीनों महिलाएं सीएमओ दीपक ओहरी के सामने हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रही हैं और इंजेक्शन के लिए उनके पैर तक पकड़ रही हैं.

महिला ने पत्रकारों से कहा, ‘हम यहां (रेमडेसिविर) इंजेक्शन के लिए आए थे और उन्होंने कहा कि यह उपलब्ध होने पर दिया जाएगा. जब मैंने कहा मैं फिर आऊंगी तो मुझसे कहा गया कि अगर मैं फिर से आई तो मुझे जेल भेज दिया जाएगा.’

इस मामले में सीएमओ या जिला प्रशासन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आयी है.


य़ह भी पढ़ें: मुंबई में घट रहे हैं कोविड के मामले लेकिन ढिलाई न बरतें, ये लॉकडाउन के कारण हुआ है: एक्सपर्ट्स


नोएडा के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति नहीं करने वाली 3 एजेंसियों को नोटिस जारी

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने महामारी के समय नोएडा के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति नहीं करने वाली तीन एजेंसियों को नोटिस भेजा है. एक अधिकारी ने इस बारे में बताया.

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि महामारी के इस दौर में अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाली एजेंसियां उन्हें ऑक्सीजन नहीं दे रही हैं.

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति को सामान्य बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है.

जिले के एकमात्र ऑक्सीजन संयंत्र से विभिन्न अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. वहीं, कुछ एजेंसियां अन्य जिलों व राज्यों से भी ऑक्सीजन लाकर अस्पतालों को आपूर्ति करती है.

चौहान ने बताया कि मित्तल, पूजा और संजीवनी एजेंसी के खिलाफ शिकायत मिली है. इनका कई अस्पतालों के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति करने का करार है.

उन्होंने बताया कि तीनों एजेंसियां जिले के साथ गाजियाबाद के भी कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करती हैं. तीनों एजेंसियों को नोटिस भेज कर तत्काल आपूर्ति को सामान्य करने का आदेश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


य़ह भी पढ़ें: मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी को अधिकारियों ने दी जानकारी


 

share & View comments