ठाणे: मुंबई में ठाणे के समीप एक निजी अस्पताल में बुधवार तड़के आग लगने से कम से कम चार मरीजों की मौत हो गई.
एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के समीप मुंब्रा इलाके में कौसा में स्थित प्राइम क्रीटिकेयर हॉस्पिटल में तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर आग लगी. अस्पताल में कोरोनावायरस का कोई मरीज नहीं था.
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां और पांच एम्बुलेंस भेजी गई. आग पर काबू पा लिया गया है.
उन्होंने बताया कि आईसीयू में भर्ती छह मरीजों समेत 20 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
Maharashtra: Fire broke out at Prime Criticare Hospital in Mumbra, Thane earlier this morning. Four died during the shifting of patients to another hospital. Fire tenders present at the spot. pic.twitter.com/je3yrEaKqC
— ANI (@ANI) April 28, 2021
स्थानीय विधायक और महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र अव्हाद ने पत्रकारों को बताया कि घटना में कम से कम तीन लोग जिंदा जल गए. आग से अस्पताल की पहली मंजिल जलकर खाक हो गई.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हादसे की जानकारी दी गई है. प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
अव्हाद ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की गई है. समिति में ठाणे नगर निगम के अधिकारी और पुलिस तथा मेडिकल के अधिकारी भी शामिल होंगे.
मौके पर मौजूद सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर मधुकर शिवाजी काड ने बताया कि इस आग में चार लोगों की मौत हो गई है. मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा. शुरुआत में हमें सूचना मिली की अस्पताल में 12 लोग है लेकिन यह संख्या बदल भी सकती है. पुलिस की जांच चल रही है और इसपर कार्यवाई की जाएगी.
4 people have died, cause of death will be ascertained through postmortem. Initially, we had received info that there are 12 people inside the hospital but the numbers may vary. Police investigation will be done. Action will be taken: Senior Police Inspector Madhukar Shivaji Kad pic.twitter.com/9wE9uI3mHH
— ANI (@ANI) April 28, 2021
गौरतलब है कि पालघर जिले के विरार में 23 अप्रैल को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से कोविड-19 के 15 मरीजों की मौत हो गई थी.
य़ह भी पढ़ें: असम में एक के बाद एक तीन 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके, मेघालय और उत्तर बंगाल भी हिला