scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशदेश की राजधानी में कोविड से हालात गंभीर, दिल्ली सरकार ने की रेलवे कोच को बेड में बदलने की अपील

देश की राजधानी में कोविड से हालात गंभीर, दिल्ली सरकार ने की रेलवे कोच को बेड में बदलने की अपील

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के 25,000 से अधिक नये मामले सामने आये हैं और नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होने की दर पिछले 24 घंटे में बढ़ कर करीब 30 प्रतिशत पहुंच गई है.

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर रेलवे से शकूर बस्ती और आनंद विहार स्टेशनों पर कोविड मरीजों की देखभाल के लिए कोच (डिब्बे) लगा कर 5,000 बिस्तरों की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के 25,000 से अधिक नये मामले सामने आये हैं और नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होने की दर पिछले 24 घंटे में बढ़ कर करीब 30 प्रतिशत पहुंच गई है.

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में 100 से भी कम आईसीयू बिस्तर खाली हैं और हर क्षण स्थिति खराब होती जा रही है.

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा को लिखे एक पत्र में कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके चलते काफी संख्या में गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कर इलाज करने की जरूरत पैदा हुई है.

उन्होंने कहा , ‘दिल्ली में मौजूद सरकारी और निजी अस्पताल भरते जा रहे हैं तथा कोविड-19 के मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किए जाने के लिए कहीं अधिक संख्या में बिस्तरों की जरूरत बढ़ती जा रही है.’

देव ने कहा, ‘इसलिए, मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया आनंद विहार और शकूर बस्ती रेलवे स्टेशनों पर पूर्ण सुविधा, जरूरी मेडिकल एवं पैरामेडिकल कर्मी तथा ऑक्सजीन आदि की व्यवस्था के साथ तत्काल आधार पर कोविड-बिस्तरों का इंतजाम किया जाए.’

यह पत्र 17 अप्रैल को लिखा गया है, जिसमें कहा गया है, ‘पिछले साल की तरह ही यदि रेलवे 5,000 बिस्तरों के साथ इस तरह की और भी सुविधाएं उपलब्ध कराता है तो अच्छा रहेगा….’


यह भी पढ़ें: MP के शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 6 लोगों की मौत, जांच जारी


 

share & View comments