scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकोविड की वजह से यूपी में हर रविवार को रहेगा लॉकडाउन, मास्क न पहनने पर देना होगा जुर्माना

कोविड की वजह से यूपी में हर रविवार को रहेगा लॉकडाउन, मास्क न पहनने पर देना होगा जुर्माना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि अगर किसी को पहली बार बिना मास्क पहने पकड़ा जाए तो उस पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाए और अगर वह व्यक्ति दूसरी बार पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाए.

Text Size:

लखनऊ: कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि पूरे प्रदेश में अब हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा और मास्‍क नहीं पहनने पर पहली बार में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

राज्‍य सरकार ने सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे. केवल स्वच्छता संबंधी और आपातकालीन सेवाएं ही संचालित होंगी.

एक सरकारी बयान के अनुसार, ‘मुख्यमंत्री ने एक बैठक के दौरान लोगों को मास्‍क पहनने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है.’

उन्होंने निर्देश दिया कि अगर किसी को पहली बार बिना मास्क पहने पकड़ा जाए तो उस पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाए और अगर वह व्यक्ति दूसरी बार पकड़ा जाए तो दस गुना अधिक जुर्माना लगाया जाए.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कोरोनावायरस की रोकथाम से संबंधित कार्यों में पिछले वर्ष विधायक निधि बहुत उपयोगी सिद्ध हुई थी और इस वर्ष भी कोविड केयर फंड की नियमावली के अनुरूप विधायकों की अनुशंसा पर उनकी निधि का उपयोग कोविड प्रबंधन में किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों का पहला चरण अत्‍यंत शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और जिन क्षेत्रों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई, उन क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि अन्य चरण के चुनावों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके.


यह भी पढ़ेंः यूक्रेन में भारतीय छात्रों को कोविड वैक्सीन न दिए जाने का है ‘डर’, मोदी सरकार से चाहते हैं मदद


 

share & View comments