scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिपश्चिम बंगाल में चौथे चरण में कुल 76.16% हुई वोटिंग, ममता ने कहा- सीतलकूची में हिंसा की होगी जांच

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में कुल 76.16% हुई वोटिंग, ममता ने कहा- सीतलकूची में हिंसा की होगी जांच

कूच बिहार के सीतलकूची में सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा की गई गोलीबारी में चार व्यक्तियों की मौत के बाद उक्त मतदान केंद्र पर मतदान रोक दिया गया. इस घटना पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीआईडी जांच के आदेश दिए जाने की बात कही है.

Text Size:

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में पांच जिलों के 44 विधानसभा सीटों पर शनिवार शाम पांच बजे तक 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 79.73 प्रतिशत मततदान कूचबिहार जिले में हुआ, जबकि हुगली जिले में 76.2 फीसदी मतदान हुआ. उन्होंने कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले में 75.49 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि हावड़ा में 75.03 प्रतिशत और अलीपुरदुआर में 73.65 प्रतिशत वोट पड़े.

कूच बिहार के सीतलकूची में सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा की गई गोलीबारी में चार व्यक्तियों की मौत के बाद उक्त मतदान केंद्र पर मतदान रोक दिया गया. इस घटना पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सीतलकूची में हुई घटना की सीआईडी जांच के आदेश दिए जाएंगे.

हावड़ा के नौ, दक्षिण 24 परगना जिले के 11, अलीपुरदुआर के पांच, कूचबिहार के नौ और हुगली जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक चुनाव हुए.

सीआईओ कार्यालय की तरफ से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 फीसदी और तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. राज्य में मतगणना दो मई को होगी.

इस बीच कूच बिहार जिले में हुई हिंसा काफी चर्चा में रही. हालांकि, आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा गश्त के दौरान सीआईएसएफ के दस्ते पर कथित हमला और उस दौरान एक बच्चे का घायल होना पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के मतदान केन्द्र पर हिंसा की शुरुआत का कारण बना.

इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है. बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बादुड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह रैलियां करने के बाद कूच बिहार रवाना होंगी और उस स्थल का दौरा करेंगी, जहां केंद्रीय बलों ने मतदान के दौरान गोलीबारी की.


यह भी पढ़ेंः बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा पर ममता बनर्जी ने मांगा गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा


 

share & View comments