scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिप्रियंका का योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप, संक्रमित के संपर्क में आने के बाद भी कर रहे चुनाव प्रचार

प्रियंका का योगी आदित्यनाथ पर बड़ा आरोप, संक्रमित के संपर्क में आने के बाद भी कर रहे चुनाव प्रचार

प्रियंका ने कहा कि संकट के समय नेताओं को अपने आचरण से उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बावजूद चुनावी सभाएं कर रहे हैं और संकट के समय उनका गैरजिम्मेदार रवैया साफ नजर आ रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि संकट के समय नेताओं को अपने आचरण से उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट किया, ‘खबरों के मुताबिक, उप्र के मुख्यमंत्री कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैलियों में जा रहे हैं. उनका कार्यालय कोविड से होने वाली मौतों के गलत आंकड़े दे रहा है. खबरों के अनुसार, लखनऊ के शवदाहगृह एवं अस्पतालों में लंबी वेटिंग है. लोगों में दहशत है.’

प्रियंका ने कहा, ‘जिनका कार्य जवाबदेही और पारदर्शिता भरा होना चाहिए वह खुद गैरज़िम्मेदार साबित हो रहे हैं. संकट के समय नेताओं को सत्यता और सही आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें.’


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज- ‘परीक्षा पे चर्चा’ की तरह ‘खर्चा पर भी चर्चा’ होनी चाहिए


 

share & View comments