scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमडिफेंसभारत, चीन के बीच शुक्रवार को अगले दौर की सैन्य वार्ता होने की संभावना

भारत, चीन के बीच शुक्रवार को अगले दौर की सैन्य वार्ता होने की संभावना

भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की अगले दौर की बैठक में पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने पर जोर दिये जाने की उम्मीद है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की अगले दौर की वार्ता शुक्रवार को होने की संभावना है. बैठक में पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने पर जोर दिये जाने की उम्मीद है.

सूत्रों ने बताया कि भारत गोगरा और हॉट स्प्रिंग्स से सैनिकों की जल्द वापसी पर जोर देगा. इसके अलावा, देपसांग में लंबित मुद्दों के समाधान पर भी जोर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने शुक्रवार को सैन्य स्तर की 11 वें दौर की वार्ता को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया है.

भारत और चीन के बीच पिछले साल पांच मई को सीमा पर गतिरोध शुरू हुआ था. पैंगोंग झील वाले क्षेत्र में हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों ने भारी हथियारों के साथ सीमा पर हजारों सैनिक तैनात किये थे.


यह भी पढ़ें: भारत ने पूर्वी लद्दाख के शेष क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटाने की वकालत की


 

share & View comments