scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशदिल्ली में कोरोना के चलते नए एकेडमिक सेशन के लिए छात्रों को नहीं बुलाया जाएगा स्कूल, आदेश जारी

दिल्ली में कोरोना के चलते नए एकेडमिक सेशन के लिए छात्रों को नहीं बुलाया जाएगा स्कूल, आदेश जारी

दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा सर्ककुलर में ये भी कहा गया है कि 2020-21 के सत्र के लिए नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के लिए छात्रों को मिड-टर्म/प्रि-बोर्ड/ऐनुअल/बोर्ड परीक्षा के मद्देनज़र एकेडमिक गाइडेंस और सपोर्ट के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है. लेकिन यह भी उनके माता-पिता की अनुमति से ही हो पाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली. दिल्ली में फिलहाल स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला लिया गया है. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने ये फैसला लिया है. दिल्ली के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि किसी भी कक्षा के छात्र को एकेडमिक सेशन 2021-22 के लिए स्कूल में फिजिकली नहीं बुलाया जाएगा.

हालांकि, दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा सर्ककुलर में ये भी कहा गया है कि 2020-21 के सत्र के लिए नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के लिए छात्रों को मिड-टर्म/प्रि-बोर्ड/ऐनुअल/बोर्ड परीक्षा के मद्देनज़र एकेडमिक गाइडेंस और सपोर्ट के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है. लेकिन यह भी उनके माता-पिता की अनुमति से ही हो पाएगा.


यह भी पढे़ंः‘अपना होगा दिल्ली का शिक्षा बोर्ड’ -CM केजरीवाल बोले- छात्रों को देशभक्त और आत्मनिर्भर बनाना होगा मकसद


 

share & View comments