नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली स्थित एम्स ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें 20 मार्च को यहां भर्ती कराया गया है.
एम्स के बयान में कहा गया कि 19 मार्च को ही बिरला वायरस से संक्रमित हुए थे और वो उनकी स्थिति अभी स्थिर है.
Lok Sabha Speaker Om Birla tested positive for COVID19 on March 19. He was admitted to AIIMS COVID Centre for observation on March 20. He is stable: AIIMS, Delhi pic.twitter.com/nhook5tr83
— ANI (@ANI) March 21, 2021
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.
I have come to know, Lok Sabha Speaker Om Birla ji has tested positive for #COVIDー19. Wish him a speedy recovery. @ombirlakota
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 21, 2021
भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, नए मरीजों के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,15,99,130 हो गए.
कोविड-10 के उपचाराधीन मरीजों की तादाद में लगातार 11वें दिन वृद्धि दर्ज किए जाने के बाद अब यह संख्या 3,09,087 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.66 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, ठीक होने की दर गिरकर 95.96 प्रतिशत रह गई है.
मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 115 दिन में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई.
पिछले साल 26 नवंबर को एक दिन में संक्रमण के 44,489 मामले दर्ज किए गए थे.
देश में अब तक महामारी से 1,59,755 मरीजों की मौत हो चुकी है जिनमें से महाराष्ट्र के 53,300, तमिलनाडु के 12,590, कर्नाटक के 12,432, दिल्ली के 10,955, पश्चिम बंगाल के 10,303, उत्तर प्रदेश के 8,758 और आंध्र प्रदेश के 7,189 लोग थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाली कांग्रेस संप्रदाय के आधार पर बने दलों के साथ दोस्ती करती है: मोदी