लालगढ़ : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह दावा करते हुए कि भाजपा लोगों को ‘जय सियाराम’ नहीं कहने देगी, बुधवार को कहा कि भगवान राम ने देवी दुर्गा की पूजा की थी क्योंकि वह राम से अधिक श्रेष्ठ हैं.
झाड़ग्राम जिले के लालगढ़ में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा ‘मारंग बुरु’ का नाम नहीं लेने देगी जिन्हें संथाल लोग शक्ति का सर्वोच्च स्रोत मानते हैं, लेकिन वह ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाएगी.
बनर्जी ने कहा, ‘वे (भाजपा) कह रहे हैं कि आप अपने धर्म का पालन नहीं कर पाएंगे, आपको जय श्रीराम कहना होगा. लेकिन आप जय सियाराम नहीं कह पाएंगे.’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राम ने (रामायण) में देवी दुर्गा की पूजा की. मां दुर्गा राम से अधिक श्रेष्ठ हैं, इसीलिए उन्होंने मां दुर्गा की पूजा की.’
भाजपा नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक चुनाव रैली में कहा था कि बनर्जी ‘जय श्रीराम’ के नारे से नाराज हो जाती हैं, लेकिन अब उन्होंने मंदिर जाना शुरू कर दिया है और चंडी पाठ भी करने लगी हैं.
भगवा दल के इस आरोप पर कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में बाधाएं उत्पन्न कीं, बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में दुर्गा पूजा करने वाले प्रत्येक क्लब को पचास-पचास हजार रुपये की मदद दी.
भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार के आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा कि भगवा दल दुर्योधन और दुशासन की पार्टी है.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में सभी धर्मों और जातियों के लोगों के विकास के लिए काम करती है, जबकि भाजपा धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का काम करती है.