scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकोविड-19 निर्देशों का पालन न करने के आरोप में गौहर खान के खिलाफ FIR दर्ज

कोविड-19 निर्देशों का पालन न करने के आरोप में गौहर खान के खिलाफ FIR दर्ज

महाराष्ट्र में हाल ही में अभिनेता मनोज वाजपेयी को भी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था. इसके अलावा महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अकोला और पुणे सहित कई जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली : मुंबई में बीएमसी ने गौहर खान पर कोविड-19 के नियमों का पालन न करने के आरोप में सोमवार को एफआईआर दर्ज की है. गौहर खान को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था लेकिन अब उनके ऊपर कोविड नियमों का पालन न करने का आरोप लगा है.

गौहर खान 7वें सीज़न के बिग बॉस की विजेता हैं. उन्होंने टीवी शोज़ और फिल्मों से काफी शोहरत हासिल की है.

बीएमसी ने इस मामले में एफआईआर की कॉपी ट्विटर पर शेयर की है और लिखा है कि शहर की सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता. बीएमसी ने कोविड-19 के नियमों का पालन न करने की वजह से गौहर खान के खिलाफ एफआईआर फाइल की है. नियम सभी के लिए बराबर हैं. हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे इस वायरस से लड़ने में हमारी मदद करें.

दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है. ऐसे में प्रशासन इससे लड़ने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.

महाराष्ट्र में हाल ही में अभिनेता मनोज वाजपेयी को भी कोरोना पॉज़िटिव पाये गये थे. वे अपने घर पर ही क्वारेंटाइन हैं. उन्होंने पिछले महीने ही कानू बहल निर्देशित फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग शुरू की थी लेकिन बहल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जांच के उपरांत उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

इसके अलावा महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अकोला और पुणे सहित कई जगहों पर लॉकडाउन लगा दिया गया था.


यह भी पढ़ेंः मनोज बाजपेयी कोरोनावायरस से संक्रमित, आलिया भट्ट की रिपोर्ट आई निगेटिव


 

share & View comments