पहला क्वाड शिखर सम्मेलन, बारीकियों और विशेष अधिकार प्राप्त करने को लेकर उल्लेखनीय रहा. नियम आधारित व्यवस्थाओं के लिए क्षेत्रीय शांति, सम्मान से लेकर वैक्सीन सहयोग तक. भारत अपनी गति को बनाए रखने से लाभ हासिल करेगा. यह चीन के लिए एक संदेश है कि उसके डराने-धमकाने पर साझा हितों और खतरों वाले लोगों से उसे सामूहिक विरोध झेलना पड़ेगा.