उत्तर प्रदेश: आगरा में एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना एक ट्रक में एक स्कार्पियो गाड़ी के घुसने के कारण हुई.
आगरा के एसपी रोहन प्रमोद ने कहा, ‘दोनो गाड़ियां विपरीत दिशा में जा रही थीं. स्कार्पियो के हाईवे पर नियंत्रण खोकर डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ आ जाने से यह दुर्घटना हुई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.’
बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग बिहारी के हैं.
दोनो गाड़ियां विपरीत दिशा में जा रही थीं। स्कार्पियो के हाईवे पर नियंत्रण खोकर डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ आ जाने से यह दुर्घटना हुई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है: SP आगरा https://t.co/5qH7PTUtQ1 pic.twitter.com/rIdQ2GkhGw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2021
एसपी सिटी रोहन प्रमोद ने बताया कि टूंडला की ओर से झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा की ओर जा रही थी. तभी अचानक अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा में चली गई. दूसरी तरफ आगरा के रामबाग की ओर से कंटेनर आ रहा था, जिससे स्कॉर्पियो जा टकराई.
यह हादसा एत्माद्दौला क्षेत्र में मंडी समिति के सामने हुआ है.
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी को लगी चोटों की हुई पुष्टि, चुनाव आयोग ने ‘हमले’ की मांगी रिपोर्ट