scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिमोदी ने बंगाल में दिया 'असोल पोरिबोरतन' का नारा, कहा- ममता ने लोगों के भरोसे को तोड़ा है

मोदी ने बंगाल में दिया ‘असोल पोरिबोरतन’ का नारा, कहा- ममता ने लोगों के भरोसे को तोड़ा है

मोदी ने सवाल किया, 'वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने परिवर्तन का नारा दिया था. पिछले 10 साल से यहां TMC की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी?'

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनाव में रविवार को पीएम मोदी के रैली के साथ चुनावी घमासान का आगाज हो गया. पीएम ने रैली को संबोंधित करते हुए बंगाल की परंपरा, संस्कृति की जमकर तारीफ की.

कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल में परिवर्तन के लिए लोगों ने ममता दीदी पर भरोसा किया था. लेकिन दीदी ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया लेकिन ये लोग बंगाल की उम्मीद कभी नहीं तोड़ पाए.

प्रधानमंत्री ने कहा इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है.

पीएम ने कहा कि आज भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए लाखों लोगों का यहां आना, लाखों लोगों का प्रदेश भर में निरंतर आशीर्वाद बनाये रखना. सामान्य मानवीय हो, बंगाल के बौद्धिक जन हो, कला जगत के लोग हों, सभी अपना प्रेम और आशीर्वाद बरसा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा. कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है.

पीएम ने भारत माता के जकारे लगवाए और कहा सोनार बंगाल का संदेश जरूर सिद्ध होगा. पीएम ने बाग्ला में कहा कि आज रैली में लोग ‘असोल पोरिबोरतन’ के लिए आए हैं. मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि बंगाल की संस्कृति, यहां की परंपरा, उद्योग, निवेश निर्माण के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत करेंगे. हम पल-पल आपके सपनों के लिए जिएंगे, आपकी सेवा करेंगे यह विश्वास दिलाने आया हूं.

मोदी ने कहा यहां भाजपा की जो सरकार बनेगी में उसमें बंगाल का हित सर्वोपरि होगा. असोल पोरिबोरतन का मंत्र उसकी प्रेरणा होगी. असोल पोरिबोरतन का मतलब, जहां युवाओं को शिक्षा और रोजगार मिले, जहां लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर न होना पड़े. ऐसा बंगाल, जहां व्यापार फले-फूले. जहां 21वी सदी का इन्फ्रास्ट्रक्चर हो. जहां गरीब को आगे बढ़ने, हर वर्ग के विकास में बराबर की भागीदारी होगी.

उन्होंने कहा उत्तर बंगाल हो या दक्षिण बंगाल, पश्चिमांचल हो या जंगलमहल. आदिवासी हो या दलित, पिछड़े, शोषित, वंचित या हमारे शरणार्थी भाई बहन, सभी पर बराबर ध्यान दिया जाएगा. सबका  विकास, सबका साथ का मंत्र होगा. घुसपैठ रोका जाएगा.

मोदी ने कहा, ‘मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस असोल पोरिबोरतन का विश्वास दिलाने आया हूं. विश्वास, बंगाल के विकास का. विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का. विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का. विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का. विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का.’

‘मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे. हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे.’

‘हम सिर्फ चुनाव में नहीं, हम हर पल आपका दिल जीतते रहेंगे- अपने काम के द्वारा, सेवा के द्वारा, समर्पण के द्वारा, परिश्रम के द्वारा.’

पीएम ने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम तक रुके हुए हैं. ऐसे रुके हर काम को भाजपा सरकार में तेज गति दी जाएगी. यहां के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ पश्चिम बंगाल में सत्ता का परिवर्तन करना ही नहीं है. हम बंगाल की राजनीति को विकास केंद्रित करना चाहते हैं. इसलिए हम असोल पोरिवर्तन की बात कर रहे हैं. असोल पोरिबोरतन के इस महायज्ञ में बंगाल के लोगों को भी ये भी याद रखना है कि उनके साथ किस तरह का छल बार-बार लगातार किया गया है, इसे भूलना नहीं है.

प्रधानमंत्री मोदी वामपंथियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी. आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई. इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया- ‘कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ!’

उन्होंने कहा कि ऐसे ही नारों के दम पर वामपंथी सत्ता में आए, लगभग तीन दशक तक सत्ता संभाली. आज उस काले हाथ का क्या हुआ? जिस हाथ को वामपंथी काला समझते थे, वो आज सफेद कैसे हो गया? जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी का आशीर्वाद लेकर वो चल रहे हैं.

ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिवर्तन का नारा दिया था. पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था. पिछले 10 साल से यहां TMC की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी?

उन्होंने कहा कि आज बंगाल का मानुष परेशान है, वो अपनी आंखों के सामने अपनों का खून बहता देखता है. वो अपनों को अपनी आंखों के सामने लुटते हुए देखता है. वो अपनों को इलाज के अभाव में दम तोड़ते हुए देखता है. पूरा बंगाल अब एक स्वर में कह रहा है- आर नॉय औन्नॉय.

ममता को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि दीदी आज पश्चिम बंगाल के नौजवान, यहां के बेटे-बेटियां आपसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने आपको दीदी की भूमिका में चुना था. लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया?

आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी. दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं! कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें! अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं.

गौरतलब है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. वह यहां आज भाजपा में शामिल हुए है.

 

share & View comments