scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमडिफेंसबालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है : राजनाथ

बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है : राजनाथ

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी, 2019 को नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है.

सिंह ने ट्वीट किया, ‘बालाकोट एयर स्ट्राइक की वर्षगांठ पर मैं भारतीय वायु सेना के अभूतपूर्व साहस और शौर्य को सलाम करता हूं. बालाकोट एयर स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है. हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है जो भारत की रक्षा में तत्पर हैं.’

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी बालाकोट हमले पर भारतीय सेना के जाबांजों की तारीफ की और कहा कि भारत आतंकवाद के विरुद्द अपनी नीति को बार बार स्पष्ट करता रहा है. शाह ने ट्वीट किया, ‘2019 में आज ही के दिन @IAF_MCC ने पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देकर नए भारत की आतंकवाद के विरुद्ध अपनी नीति को पुनः स्पष्ट किया था.’

‘मैं पुलवामा के वीर शहीदों का स्मरण व वायु सेना की वीरता को सलाम करता हूं. @narendramodi जी के नेतृत्व में देश व हमारे जवानों की सुरक्षा सर्वोपरि है.’

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी, 2019 को नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 कर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद यह एयर स्ट्राइक की गई थी.


यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले की बरसी पर आतंकियों की बड़ी योजना हुई फेल, 7 Kg IED के साथ 1 आतंकी गिरफ्तार


 

share & View comments