नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण केरल और महाराष्ट्र के लिए दो बहु-विषयक टीम तैनात करने का फैसला किया है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों में से करीब 70 प्रतिशत मरीज इन दो राज्यों से हैं. केंद्र की टीम कोरोनावायरस से निपटने में राज्य के स्वास्थ्य प्राधिकारों की मदद करेगी.
मंत्रालय ने कहा कि ऐसे वक्त जब सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 संक्रमण और मृत्यु के मामले घट रहे हैं, केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘वर्तमान में इन दोनों राज्यों में देश के करीब 70 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं.’
In pursuance to our commitment to support States, @MoHFW_INDIA has deputed multi-disciplinary teams in #Maharashtra & #Kerala to bolster public health interventions for #COVID19 management.
Currently, the 2 States contribute almost 70% of active #COVID19 cases in India. pic.twitter.com/Vx1nSxd094
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 2, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को महाराष्ट्र में 44,944 मरीज जबकि केरल में 69,456 मरीज उपचाराधीन हैं.
महाराष्ट्र के लिए बनायी गयी टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) और राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नयी दिल्ली के विशेषज्ञ भी होंगे.
केरल के लिए बनायी गयी टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के क्षेत्रीय कार्यालय, तिरुवनंतपुरम और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नयी दिल्ली के विशेषज्ञ होंगे.
टीम जमीनी हालात का जायजा लेते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ निकटता से काम करेगी और संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के बारे में सुझाव देगी.
यह भी पढ़ें: इजरायली दूतावास के पास IED विस्फोट मामले में MHA ने जांच का जिम्मा NIA को सौंपा