scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमहेल्थभारत में बीते आठ महीनों में सबसे कम आए कोरोना के मामले, संक्रमण से 117 लोगों की मौत

भारत में बीते आठ महीनों में सबसे कम आए कोरोना के मामले, संक्रमण से 117 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 1,03,45,985 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण मुक्त होने का राष्ट्रीय औसत 96.90 हो गया है. मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 9,102 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जो बीते आठ महीनों में सबसे कम है. नए मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,76,838 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 117 संक्रमितों की मौत हुई है जो आठ महीनों में सबसे कम संख्या है. देश में संक्रमण से मृतक संख्या 1,53,587 हो गई है.

भारत में तीन जून को एक दिन में 8,909 नए मामले आए थे और 16 मई को 103 लोगों की मौत हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 1,03,45,985 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण मुक्त होने का राष्ट्रीय औसत 96.90 हो गया है. मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.

देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,77,266 हो गई है जो कुल मामलों का 1.66 प्रतिशत है. यह लगातार सातवां दिन है जब संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख से कम है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 25 जनवरी तक 19,30,62,694 नमूनों की जांच की जा चुकी है. सोमवार को 7,25,577 नमूनों का परीक्षण किया गया था.


यह भी पढ़ें: सिंघु, टिकरी बॉर्डर पर पुलिस के बेरिकेड तोड़कर दिल्ली में घुसे किसान


 

share & View comments