scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिईंधन की बढ़ती कीमतों पर राहुल का निशाना, कहा- लोग महंगाई झेल रहे, सरकार टैक्स इकट्ठा कर रही

ईंधन की बढ़ती कीमतों पर राहुल का निशाना, कहा- लोग महंगाई झेल रहे, सरकार टैक्स इकट्ठा कर रही

गौरतलब है कि कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 85.70 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 92.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि लोग मंहगाई की मार झेल रहे हैं और मोदी सरकार कर इकट्ठा करने में व्यस्त है.

एक सप्ताह में चौथी बार कीमतों में वृद्धि के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंचने के एक दिन बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह टिप्पणी की है.

गांधी ने ट्वीट किया, ‘मोदी जी जीडीपी- गैस, डीजल और पेट्रोल में बेतहाशा वृद्धि लाए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘लोग मंहगाई से परेशान है और मोदी सरकार कर इकट्ठा करने में व्यस्त है.’’

गौरतलब है कि कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 85.70 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 92.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

इसी प्रकार से दिल्ली में डीजल के दाम 75.88 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 82.66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. Rahul sir
    Bharat ki janta ka itna dukh h to apni sampati dan kr do or aap ye vada kro ki aap kabhi kisi party se rajniti chunav nhi ladu to me man skta hu ki aapko bharat ki janta ke dukh ka ahsas h
    Ager ye nhi kr skte to aap apne ghar bete rhe jo ho rha vh achha ho rha h
    Vande matram jai shree ram

Comments are closed.