नई दिल्ली: पीएम मोदी द्वारा आज कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से इसे देश में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाने की शुरुआत हो गई है. इस बीच एम्स में एक सफाईकर्मी को मनीष कुमार को टीका लगाया गया. वह एम्स में सबसे पहले टीका लगवाने वाले शख्स बने. इस दौरान एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मौजूद रहे.
इसके बाद एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी टीका लगवाया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मौजूद रहे.
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीके लगाए जा रहे हैं.
AIIMS Director Dr Randeep Guleria receives COVID-19 vaccine jab at AIIMS, Delhi. pic.twitter.com/DI56is2Ya3
— ANI (@ANI) January 16, 2021
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘मुझे आज बहुत खुशी है, वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी. भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है.
वहीं दसूरी तरफ बीजेपी नेता विजय गोयल ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू होने पर स्वास्थ्यकर्मियों को फूल देकर सम्मानित किया.
दिल्ली में टीकाकरण अभियान शुरू, सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को दी जा रही खुराक
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले टीके लगाए जा रहे हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीके लगाए गए.
सूत्रों ने शुक्रवार को बताया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में एलएनजेपी अस्पताल में शनिवार दोपहर एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सफाईकर्मी को टीका लगाया जाएगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार केजरीवाल दोपहर 12 बजे अस्पताल का दौरा करेंगे. दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येन्द्र जैन भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
दिल्ली के सभी 11 जिलों में 81 स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे. इनमें एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, कलावती सरन बाल चिकित्सालय तथा ईएसआई के दो अस्पताल भी शामिल हैं.
इसके अलावा दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, डीडीयू अस्पताल, बीएसए अस्पताल, दिल्ली राजकीय कैंसर संस्थान, आईएलबीएस अस्पताल इत्यादि में भी टीके लगाए जाएंगे. वहीं टीकाकरण अभियान में मैक्स, फोर्टिस, अपोलो, और सर गंगाराम अस्पताल इत्यादि निजी अस्पतालों को भी शामिल किया गया है.