scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमराजनीतिBJP ने TMC के 41 विधायकों को अपने संपर्क में बताया, TMC बोली भगवा के 7 सांसद पाला बदलने को तैयार

BJP ने TMC के 41 विधायकों को अपने संपर्क में बताया, TMC बोली भगवा के 7 सांसद पाला बदलने को तैयार

भाजपा महासचिव और बंगाल में पार्टी मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि उनके पास ममता बनर्जी सरकार को समर्थन दे रहे ऐसे 41 विधायकों की सूची है जो पाला बदलने को तैयार हैं.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी के 41 विधायक उसके खेमे में आना चाहते हैं तो तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि भगवा दल के सात सांसद उसके संपर्क में हैं.

भाजपा महासचिव और बंगाल में पार्टी मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनके पास ममता बनर्जी सरकार को समर्थन दे रहे ऐसे 41 विधायकों की सूची है जो पाला बदलकर भाजपा में आने के इच्छुक हैं.

उन्होंने अपने गृहनगर इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे पास 41 ऐसे विधायकों की सूची है जो भाजपा में आना चाहते हैं. अगर मैं इन 41 विधायकों को भाजपा में ले लूं, तो वहां (बनर्जी की) सरकार गिर जाएगी. पर हम देख रहे हैं कि इनमें से किसे लेना है और किसे नहीं.’

विजयवर्गीय ने कहा, ‘हमने सोचा है कि अगर इनमें से किसी विधायक की छवि खराब है, तो हम उसे भाजपा में नहीं लेंगे.’

पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है.

वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कोलकाता में दावा किया, ‘बंगाल से भाजपा के सात लोकसभा सदस्य हमारे संपर्क में हैं. वे बहुत जल्द पार्टी में शामिल होंगे.’


य़ह भी पढ़ें: TMC MP ने राम के चेलों की तुलना दुष्कर्मियों से की, भड़की BJP बोली-पुलिस FIR नहीं दर्ज कर रही


 

share & View comments