scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशइंडोनेशियाई विमान श्रीविजय एयर का जाकार्ता से उड़ान भरने के बाद संपर्क टूटा

इंडोनेशियाई विमान श्रीविजय एयर का जाकार्ता से उड़ान भरने के बाद संपर्क टूटा

श्रीविजय एयर जेट यात्री विमान का संपर्क हवाई यातायात नियंत्रक से टूट गया. इस विमान में 62 यात्री सवार हैं.

Text Size:

जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के बाद शनिवार को श्रीविजय एयर जेट यात्री विमान का संपर्क हवाई यातायात नियंत्रक से टूट गया. इस विमान में 62 यात्री सवार हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता अदिता इरावति ने कहा कि बोइंग 737-500 विमान ने दोपहर करीब 1:56 बजे जकार्ता से उड़ान भरी और करीब 2:40 बजे इसका संपर्क नियंत्रण टावर से टूट गया.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर लापता विमान को लेकर जांच की जा रही है.’

एयरलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विमान ने जकार्ता से पोंटियनाक के लिए उड़ान भरी थी जो इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप स्थत पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी है. इस उड़ान की अवधि करीब 90 मिनट थी. इस विमान पर 56 यात्रियों के अलावा चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

इरावती ने एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर लापता विमान की तलाश की जा रही है.’

जकार्ता से पोंटियनाक जाने वाले विमान की अधिकतर यात्रा जावा समुद्र के ऊपर से ही गुजरती है. अब तक लापता विमान के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.


यह भी पढ़ें: इंतजार हुआ खत्म, 16 जनवरी से 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ कोरोना वैक्सीनेशन की होगी शुरुआत


 

share & View comments