वाशिंगटन:ट्विटर ने घोषणा की है कि उसने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते (अकाउंट) को ‘आगे हिंसा और भड़कने के जोखिम’ के चलते स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.
इसके बाद ट्रंप की टीम ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पोटस पर ट्वीट किए जिसके बाद ट्विटर ने उस पर भी रोक लगा दी है. और ट्वीट्स को हटा दिया.
फिर ट्रंप की टीम ने ट्वीट किया, हम चुप नहीं बैठेंगे, ट्विटर पर ‘फ्री स्पीच’ नहीं है. जिसके बाद ट्विटर ने टीम ट्रंप के ट्विटर हैंडल को भी बंद कर दिया है.
तीन दिन पहले ही ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल इमारत में घुसकर हिंसा की थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी.
#UPDATE | Twitter suspends account of Team Trump. https://t.co/TBStRenwRe pic.twitter.com/gG9VLX8Udv
— ANI (@ANI) January 9, 2021
कैलिफोर्निया से संचालित सोशल मीडिया कंपनी का यह अभूतपूर्व कदम ट्रंप के इस ट्वीट के बाद सामने आया कि वह 20 जनवरी को अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगे.
ट्विटर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हाल ही में किये गये ट्वीट की गहन समीक्षा के बाद और विशेष रूप से ट्विटर पर तथा उसके बाहर की जा रही उनकी व्याख्या के संदर्भ को देखते हुए हमने आगे और हिंसा के जोखिम के मद्देनजर अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी है.’
#UPDATE | After the suspension of his personal Twitter account, US President Donald Trump tweeted from his official @POTUS account but the tweets were taken down within minutes. https://t.co/eg5ovKvkxb pic.twitter.com/vaL4wKTkpT
— ANI (@ANI) January 9, 2021
स्थायी निलंबन के समय ट्रंप के 8.87 करोड़ फॉलोअर थे और वह 51 लोगों को फॉलो कर रहे थे.
बता दें कि कैपिटोल हिल्स में हुए हंगामें के बाद ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अकांउट को 12 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर भविष्य में ट्रंप ने नियमों का उल्लंघन किया है.
कैपिटोल में हुए हंगामें के बाद ट्विटर ने ट्रंप ने तीन ट्वीट भी हटाने को कहा था जो इस हंगामें की वजह माने गए थे. यही नहीं ट्विटर ने ट्रंप का वीडियो भी हटा दिया था जिसमें वो समर्थकों को संबोधित कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: ट्विटर, फेसबुक और इंस्टा ने ट्रंप के अकाउंट पर अस्थायी रोक लगायी, फेसबुक ने बताया आपात कदम