अपराध पर उत्तर प्रदेश पुलिस का सख्त रवैया, ऐसा लगता है कि केवल ‘एनकाउंटर किलिंग्स’ तक ही सीमित है. असल काम थाना और जिला स्तर पर होना है. बदायूं और हाथरस रेप मामले में पुलिस की देर से कार्रवाई दिखाती है कि योगी सरकार को व्यवस्था के निचले स्तर तक उदासीनता और अक्षमता को ठीक करना चाहिए.