नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प की निंदा पूरे विश्वभर के नेता कर रहे हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति से लेकर दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों ने इस घटना की निंदा की और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत सत्ता हस्तांतरण की अपील की है.
ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने भी एक बयान जारी कर इस घटना की निंदा की.
अमेरिका में ये घटना तब हुई जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को प्रमाणित करने के लिए सांसद संसद के संयुक्त सत्र के लिए कैपिटोल के भीतर बैठे थे. तभी यूएस (अमेरिका) कैपिटोल पुलिस ने इसके भीतर सुरक्षा के उल्लंघन की घोषणा की.
कैपिटोल के बाहर पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने कैपिटोल की सीढ़ियों के नीचे लगे अवरोधक तोड़ दिए.
ट्विटर पर भ्रामक सूचनाओं का प्रसार करने पर ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट भी 12 घंटों के लिए बंद कर दिया है.
बता दें कि अभी तक राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हो सत्ता हस्तांतरण
दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने अमेरिका में हुई हिंसा की निंदा की और लोकतंत्र की बहाली पर विश्वास जताया.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर कहा, ‘वाशिंगटन डीसी में हिंसा की घटना के बारे में जानकर दुखी हूं. शांतिपूर्वक सत्ता हस्तांतरण होना चाहिए. गैरकानूनी तरीकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हावी नहीं होने देना चाहिए.’
Distressed to see news about rioting and violence in Washington DC. Orderly and peaceful transfer of power must continue. The democratic process cannot be allowed to be subverted through unlawful protests.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2021
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि यूएस में लोकतंत्र पर हुए हमले से सभी कनाडा के लोग दुखी हैं. हिंसा कभी भी लोगों की इच्छाओं पर जीत हासिल नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में लोकतंत्र की बहाली होनी चाहिए और ये होगी.’
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जसिंडा आर्डन ने भी अमेरिका में हुई हिंसा पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, ‘जो भी हुआ वो गलत है.’
उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र के तहत लिए गए फैसलों को किसी मॉब के द्वारा पलटा नहीं जा सकता. मुझे विश्वास है कि लोकतंत्र की वापसी जरूर होगी.’
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘अमेरिकी कांग्रेस में अपमानजनक दृश्य.’
उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया भर में लोकतंत्र के लिए खड़ा है और अब यह महत्वपूर्ण है कि सत्ता का शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हस्तांतरण होना चाहिए.’
Disgraceful scenes in U.S. Congress. The United States stands for democracy around the world and it is now vital that there should be a peaceful and orderly transfer of power.
— Boris Johnson (@BorisJohnson) January 6, 2021
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी अमेरिका में हुई हिंसा की घटना की निंदा की है.
Very distressing scenes at the US Congress. We condemn these acts of violence and look forward to a peaceful transfer of Government to the newly elected administration in the great American democratic tradition.
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) January 6, 2021